HomeधनबादCrime NewsDhanbad: निरसा में भारी मात्रा में अवैध लॉटरी जब्त, साथ 7 गिरफ्तार...

Dhanbad: निरसा में भारी मात्रा में अवैध लॉटरी जब्त, साथ 7 गिरफ्तार मुख्य सरगना आनन्द फरार

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad निरसा में प्रतिबंधित लॉटरी सरगना के आवास पर Dhanbad एसओजी टीम व निरसा पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गयी।

7 अपराधी गिरफ्तार
Dhanbad
अवैध लॉटरी जब्त

हालांकि छापेमारी के दौराण मुख्य सरगना आंनद साव भागने मे सफल रहा वहीँ आनंद साव के आवास से पुलिस ने सात युवकों को प्रतिबंधित लॉटरी के साथ पकड़ने में सफलता रही। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर Dhanbad एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर एसओजी टीम और निरसा पुलिस ने संयुक्त रूप से निरसा के भाल्जोरिया स्थित प्रतिबंधित लॉटरी सरगना आनंद साव के आवास पर रविवार की शाम छापेमारी की थी।

Dhanbad: 65 हजार सात सौ नगद, 11 मोबाइल एवं 2 रजिस्टर पुलिस हाथ लगा

बरामद सामग्री

इस दौरान मौजूद लॉटरी कारोबारियों में भगदड़ मच गयी। पुलिस को काफी भारी संख्या में प्रतिबंधित लॉटरी हाथ लगी, उसके साथ 65 हजार सात सौ नगद, 11 मोबाइल एवं 2 रजिस्टर हाथ लगा है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular