डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad निरसा में प्रतिबंधित लॉटरी सरगना के आवास पर Dhanbad एसओजी टीम व निरसा पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गयी।
लेख-सूची:
हालांकि छापेमारी के दौराण मुख्य सरगना आंनद साव भागने मे सफल रहा वहीँ आनंद साव के आवास से पुलिस ने सात युवकों को प्रतिबंधित लॉटरी के साथ पकड़ने में सफलता रही। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर Dhanbad एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर एसओजी टीम और निरसा पुलिस ने संयुक्त रूप से निरसा के भाल्जोरिया स्थित प्रतिबंधित लॉटरी सरगना आनंद साव के आवास पर रविवार की शाम छापेमारी की थी।
Dhanbad: 65 हजार सात सौ नगद, 11 मोबाइल एवं 2 रजिस्टर पुलिस हाथ लगा
इस दौरान मौजूद लॉटरी कारोबारियों में भगदड़ मच गयी। पुलिस को काफी भारी संख्या में प्रतिबंधित लॉटरी हाथ लगी, उसके साथ 65 हजार सात सौ नगद, 11 मोबाइल एवं 2 रजिस्टर हाथ लगा है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad: रमजान के महीने में भी वासेपुर में नहीं मिल रहा पीने को पानी, पेयजल कार्यालय पहुँच जताया विरोध
- Lok Sabha Election 2024: जब हम कर सकते हैं मतदान तो आप क्यों नहीं! हाथ पैर से लाचार दिव्यांगों ने कुछ इस तरह दिए संदेश
- Dhanbad में शुरू हुआ स्क्रैप का खेल : गोल्डन की कट रही चांदी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।