डिजिटल डेस्क । धनबाद : Lok Sabha Election 2024: चुनाव में मत का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, और लोगों से मतदान देने की अपील की जा रही है।
लेख-सूची:
Lok Sabha Election 2024: पंपलेट बाटकर मतदान करने की अपील की गई
इसी कड़ी में सोमवार को दिव्यांग जनों ने नगर आयुक्त के नेतृत्व में एक रैली निकाली और लोगों से मतदान देने की अपील की रैली रणधीर वर्मा चौक से होते हुए नगर निगम, सिटी सेंटर के बाद समाहरणालय में संपन्न हुई, इस दौरान रास्ते में सभी लोगों के बीच पंपलेट देकर मतदान देने की अपील की गई। रैली में अलग-अलग क्षेत्र से दिव्यांग महिला और पुरुष मौजूद थे वहीं जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त आइकॉन प्रमोद यादव भी इस रैली में मौजूद थे जो लगातार लोगों को मत देने के प्रति जागरूक कर रहे थे।
रैली में कई ऐसे दिव्यांग मतदाता थे जो ढंग से बोल नहीं पा रहे थे, ढंग से चल नहीं पा रहें थे लेकिन लोगों से यह अपील जरूर कर रहे थे कि जब वह मतदान दे सकते हैं तो आप क्यों नहीं इसलिए घर से बाहर निकाल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
नगर आयुक्त ने लोगों से की अपील 25 को मताधिकार का करें उपयोग
नगर आयुक्त ने भी आम लोगों से यह अपील की है की मताधिकार का प्रयोग जरूर करें 25 को धनबाद में होने वाले Lok Sabha Election 2024 चुनाव के दौरान अपनी शक्ति को दिखाएं और राष्ट्र की समृद्धि और विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें उन्होंने यह भी अपील की है कि जब दिव्यांग युवा मतदान देने को घर से निकल सकते हैं आप क्यों नहीं।
यह भी पढ़ें –
- Jharkhand News: हेमंत की बढ़ी मुश्किलें, फ्रिज और टीवी के बिल को ED ने सबूत के तौर पर किया इस्तेमाल
- Dhanbad: बाजार समिति में लगी आग की घटना का SDM ने किया निरीक्षण, थाना प्रभारी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
- Dhanbad: ईद व रामनवमी को लेकर बरवाअड्डा थाना में हुई शांति समिति की बैठक
- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर जमकर बोला हमला,भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा से पूछे यह सवाल
- मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पहुंचे अखिलेश यादव,परिजनों से की मुलाकात
- BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान से jharkhand में सियासी पारा हाई : कहा चंपाई को हटा जल्द CM बनेगी कल्पना सोरेन
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।