डिजिटल डेस्क । धनबाद : Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8.86 एकड़ अवैध जमीन घोटाले मामले में एक नया मामला सामने आया है। अब इस मामले में ED ने सबूत के तौर पर रेफ्रिजरेटर और स्मार्ट टीवी के बिल शामिल किए हैं। जांच एजेंसी ने दो डीलरों से इन बिलों को प्राप्त किया है।
लेख-सूची:
बड़गाईं क्षेत्र अंतर्गत बरियातू रोड पर विवादित 8.86 एकड़ भूमि को हड़पने के आरोप में Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्यों पर ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी। ईडी ने उन्हें फ्रीज और स्मार्ट टीवी के GST बिल के लिए आरोपी ठहराया है। इन बिलों से संबंधित केयरटेकर संतोष मुंडा हैं। फ्रीज का बिल संतोष मुंडा के बेटे रोहित मुंडा के नाम पर है वही स्मार्ट टीवी का बिल उनकी बेटी खुशबू मुंडा के नाम पर है। बिल पर पता लालू खटाल बरियातू बताया गया है।

2017 में खरीदा गया था फ्रीज और टीवी:
फ्रीज 19 फरवरी 2017 को और स्मार्ट टीवी 4 नवंबर 2022 को खरीदा गया था। ED के मुताबिक, ये बिल दिखाते हैं कि संतोष मुंडा और उनके परिवार का पेशा जमीन पर था। बिल के अनुसार करीब सात साल से वे यहां रह रहे हैं।
संतोष मुंडा ने ईडी को बताया कि वह हेमंत सोरेन की 8.86 एकड़ जमीन का 14-15 सालों से केयरटेकर रहे हैं। उसके अनुसार, जमीन पर कब्जा हेमंत सोरेन का था, जिसकी देखरेख संतोष मुंडा करते रहे थे।
कब्जा दिलाने में राजकुमार पाहन ने की थी हेमंत सोरेन की मदद:
राजकुमार पाहन ने हेमंत सोरेन के कब्जे करने में सहायता की और उन्हें समर्थन प्रदान किया था। जब ED ने सोरेन को 14 अगस्त 2023 को समन जारी किया, तो राजकुमार पाहन ने 16 अगस्त को उपायुक्त रांची को आवेदन देकर जमीन अपने कब्जे में लेने की कागजी कार्रवाई करवानी शुरू की थी। जिसके बाद एसएआर कोर्ट से 29 जनवरी 2024 को राजकुमार पाहन के पक्ष में फैसला आया।
बिजली मीटर की तस्वीर भी चार्जशीट में शामिल की गई है:
इस विवादित जमीन पर हेमंत सोरेन, राजकुमार पाहन, और तीसरे आरोपी हिलेरियस कच्छप ने बिजली का मीटर अपने नाम पर लगवाया था, जिसकी तस्वीर चार्जशीट में शामिल की है।
Jharkhand: सर्किल रेट के अनुसार ज़मीन का रेट प्रति डिसमिल 3 लाख 50 हजार 680 रुपये:
ED ने बताया कि बड़गाईं क्षेत्र की विवादित जमीन पर हेमंत सोरेन की मनी लॉन्ड्रींग के तहत अपराध का आधार थी, इसलिए यह जमीन 30 मार्च 2024 को जब्त की गई। जमीन की कीमत 31 करोड़ 07 लाख, 2 हजार 480 रुपय है जो कि 1 अगस्त 2023 के सर्किल रेट के अनुसार 3 लाख 50 हजार 680 रुपये प्रति डिसमिल है। ED ने ED की विशेष अदालत में 30 मार्च को Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़गाईं क्षेत्र के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, राजकुमार पाहन, हिलेरियस कच्छप, और हेमंत सोरेन के दोस्त सह आर्किटेक्ट विनोद सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad: बाजार समिति में लगी आग की घटना का SDM ने किया निरीक्षण, थाना प्रभारी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
- Dhanbad: ईद व रामनवमी को लेकर बरवाअड्डा थाना में हुई शांति समिति की बैठक
- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर जमकर बोला हमला,भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा से पूछे यह सवाल
- मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पहुंचे अखिलेश यादव,परिजनों से की मुलाकात
- BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान से jharkhand में सियासी पारा हाई : कहा चंपाई को हटा जल्द CM बनेगी कल्पना सोरेन
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।