Homeधनबादधनबाद में सावन की पहली सोमवारी पर दिव्य शिव महाआरती : वाराणसी...

धनबाद में सावन की पहली सोमवारी पर दिव्य शिव महाआरती : वाराणसी की ‘गंगा आरती’ की तर्ज पर बेकार बांध राजेंद्र सरोवर में होगा आयोजन

मिरर मीडिया : श्रावण मास की पहली सोमवारी को धनबाद शिवमय रंग में रंगने जा रहा है। आपको बता दें कि धनबाद में दूसरी बार दिव्य शिव महाआरती का आयोजन 10 जुलाई को होने जा रहा है। बेकारबांध स्तिथ राजेंद्र सरोवर में वाराणसी की ‘गंगा आरती’ की तर्ज पर शिव महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (JITA) के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सावन की पहली सोमवारी के मौके पर संध्या में 5 बजे से भजन एवं शिव महाआरती का आयोजन होगा।

JITA के सदस्यों द्वारा अधिक जानकारी देते हुए बताया गया की इस वर्ष महा शिव आरती में भगवान शिव की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी। कार्यक्रम में आने के लिए कोई पास या शुल्क नहीं लगेगा। प्रवेश बिलकुल निशुल्क होगा।

राजेंद्र सरोवर में एंट्री के लिए सभी दरवाजे खोल दिए जायेंगे। श्रद्धालुओं के पार्किंग के लिए बेकारबांध के ब्लेसिंग हाल में व्यवस्था की गई है। जहां तक सुरक्षा की बात है तो जल में तैराक मौजूद रहेंगे और सरोवर के परिसर और बाहर पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। जहां से सकारात्मक जवाब भी आया है तो सभी पहलू से सुरक्षा के इंतजाम होंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular