मिरर मीडिया : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरूवार को पानी बचाने को लेकर बड़ी बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गांवो के चुओं और झरनों के जल संचय क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने को भी कहा।
बता दें कि इस कार्य योजना के जरिए छोटे –छोटे चुओं और झरनों का जियो मैपिंग किया जाएगा | ताकि पानी की क्षमता को बढ़ाकर इसका भविष्य में समुचित इस्तेमाल किया जा सके।
आगे मुख्यमंत्री ने अधकारियों से कहा की राज्य में विशेषकर पहाड़ी इलाकों में बड़ी संख्या में चुओं और छोटे झरने हैं । जिसका समुचित विकास किया जाए, ताकि भविष्य में इसका उपयोग किया जा सके ।
दरअसल चुओं और झरनों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री का यह बड़ा फैसला है क्योंकि झाखरंड के लोगों को प्रतिवर्ष गर्मी में पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। झारखंड के अधिकतर पानी के स्त्रोत सुख जाते है । लेकिन अब चूओं और झरनों के विकास से पानी की समस्या में कुछ हद तक कमी आएगी।