बीपीएल कोटे के तहत नामांकन मामले में अभिभावको द्वारा किये गए फर्जीवाड़े पर शिक्षा विभाग सख्त : जांच के बाद अभिभावकों पर की जाएगी प्राथमिकी दर्ज

मिरर मीडिया : निजी स्कूलों में बीपीएल कोटे के तहत नामांकन मामले में अभिभावको द्वारा की जा रही फर्जीवाड़े का शिक्षा विभाग ने खुलासा किया है जिसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने वैसे अभिभावकों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि अभी आवेदनों की जांच चल रही है पूरे आवेदनों की जांच कर अग्रतर कार्यवाईं की जाएगी। वहीं जांच में कई और मामले उजागर होने की संभावना है।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने बताया कि बीपीएल कोटे के तहत नामांकन को लेकर आवेदनों की स्कूटनी कर रहे विभाग और आरटी सेल को कई प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं जिनमें जन्म, आय और आवासीय प्रमाण पत्र शामिल है वहीं कई जगह व्हाइटनर लगाकर जन्म प्रमाण पत्र की स्थिति भी बदली गई है। अभी आवेदनों को स्कूटनी की जा रही है चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बीपीएल कोटे के तहत नामांकन को लेकर लगातार मिल रही गड़बड़ी के बाद शिक्षा विभाग ने इस वर्ष स्कूल के वजाय विभाग में ही सभी आवेदनों को जमा करने के निर्देश दिए थे। ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके। विभाग द्वारा सभी स्कूलों को चयन सूची जारी किया जाएगा पहले यह सूची 21 मार्च को जारी होनी थी लेकिन लेकिन अब 4 अप्रैल को विभाग सभी आवेदनों की स्कूटनी कर विद्यालयों को चयन सूची भेजी जाएगी। सभी स्कूलों को चयन सूची जारी करने के बाद विभाग के वेबसाइट पर भी सूची जारी की जाएगी।

वहीं जांच में मिली गड़बड़ी के बाद अभिभावकों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की भी तैयारी विभाग कर रही है। अब पूरे आवेदनों के स्कूटनी के बाद किस प्रकार की गड़बड़ी मिलती है और क्या कुछ तथ्य निकलकर सामने आता है यह देखना होगा

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles