मिरर मीडिया : हाउसिंग कॉलोनी में अवैध रूप से रहने वाले निवासियों पर हाउसिंग बोर्ड ने सोमवार को कार्रवाई की। आपको बता दें कि सीओ के नेतृत्व में हाउसिंग कॉलोनी में अवैध कब्जाधारियों को खाली कराया गया जबकि दुकानें सील कर दिये गए। गौरतलब है कि हाउसिंग बोर्ड ने अवैध रूप से रहने वाले लोगों के घरों को चिन्हित कर 10 दिन पहले नोटिस चिपका कर खाली करने को कहा था। जबकि लोगों का आरोप है ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है।

वही मौके पर मौजूद दंडाधिकारी धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने बताया कि कोट द्वारा नोटिस देकर अवैध रूप से रहने वाले लोगों को यहां से खाली कर देने की सूचना दी गई थी। लंबे अरसे से यहां लोग अवैध रूप से घर बनाकर एवं दुकानें बनाकर दुकानदारी कर रहे हैं। कोर्ट का आदेश का पालन करते हुए अवैध रूप से रहने वाले लोगों को खाली करवाया गया।
वही अवैध रूप से रहने वाले लोगों ने बताया कि लगभग 50 वर्षों से वे लोग वहां रह रहे हैं। इनके दादा परदादा ने जमीन लिया था, जिसका पंजी टू में भी नाम दर्ज है और ऑनलाइन रसीद भी काटा जा रहा है। साथ ही बताया कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया था। सिर्फ दिवार पर नोटिस चिपका दिया गया था और आज भारी पुलिस बल के साथ हमें बेघर करने का प्रयास किया जा रहा है।

वही हाउसिंग बोर्ड के पदाधिकारी ने बताया कि कोर्ट का आदेश है कि इन लोगों को जल्द से जल्द खाली करवाना है। ये लोग लंबे अरसे से यहां पर अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे हैं।