Homeदेशमोदी सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा...

मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया : सूरत कोर्ट ने दोषी मानते हुए 2 साल की सुनाई थी सजा

मिरर मीडिया : मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में गुजरात हाईकोर्ट द्वारा अपील को खारिज किये जाने के बाद राहुल गाँधी देश के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कोर्ट से सजा पर रोक लगाने की अर्जी लगाई है।

विदित हो कि 2019 में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर की टिप्पणी थी. इसके बाद सूरत कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके गुजरात हाईकोर्ट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया था वहीं अब राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे है।

मोदी सरनेम केस में सूरत की सेशन कोर्ट ने 23 मार्च को कांग्रेस के पूर्व सांसद को सजा सुनाई थी। फैसले के खिलाफ राहुल के वकील गुजरात हाईकोर्ट गए थे, जहां 7 जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular