इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे में अबतक 35 लोगों की मौत : देखते ही देखते 40 फीट गहरी बाबड़ी में समा गए थे कई लोग

मिरर मीडिया : MP में इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया था। उनमें से दो लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक शख्स लापता है. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव एवं राहत काम में जुटी हुई हैं।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की त्रासद घटना पर राहत का ऐलान किया। उन्होंने घटना में मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है।

दरअसल इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी उत्सव पर जबरदस्त भीड़ थी  जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त हवन चल रहा था  भीड़ की वजह से कई लोग मंदिर के अंदर बनी बावड़ी की जाली पर बैठ गए. उसी दौरान बावड़ी की छत धंस गई. देखते-देखते कई लोग उसमें समा गए। बाबड़ी करीब 40 फीट गहरी है। उसमें करीब 7 फीट तक पानी था। बाबड़ी धंसते ही अफरा तफरी मच गयी। खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अफसर सहित टीम और नेता मौके पर पहुंच गए और फौरन बचाव कार्य शुरू किया। कुछ लोगों को तो बाहर निकाल लिया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles