सुहागिनों ने सिंदूर खेला के साथ माँ को दी विदाई
1 min read
मिरर मीडिया : चैत्र नवरात्रि की दशमी तिथि को माँ की विदाई के साथ नवरात्रि और चैत्र दुर्गा पूजा का समापन हो जाता है। बता दें कि इस दौरान सिंदूर खेला की परंपरा को निभाते हुए महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाई। वहीं मां के जयकारे से गुंजायमान वातावरण के बीच शुक्रवार को मां को नम आँखों से विदाई दी गई।

जानकारी दे दें कि तेलीपाड़ा दुर्गा मंदिर में एक दूसरे को सिंदूर लगाती और ढाक की धुन पर थिरकती महिलाएं, जय मां दुर्गा के जयकारे से गुंजायमान वातावरण, मां के कान में अपनी मनोकामना पूर्ण करने का संदेश देते श्रद्धालु। कुछ ऐसा ही माहौल शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन से पहले नजर आया। मां के माइके आने और सिंदूर खेला के साथ सुहागन होने की कामना के साथ विदाई का मनोरम दृश्य देखने को मिला।

गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी
बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे विधि विधान से 9 दिनों तक मां की पूजा अर्चना और आराधना की गई। और आज मां की विदाई सिंदूर खेला के साथ की गई।