धनबाद – बढ़ते क्राइम पर लगेगी लगाम : 56 थाना के थाना प्रभारी व डीएसपी की मौजूदगी में क्राइम मीटिंग : लंबित मामलों को जल्द निपटाने के दिये आदेश

मिरर मीडिया : धनबाद में बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि मंगलवार को पुलिस लाइन में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह, ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, ‌डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमर कुमार पांडे के अलावा 56 थाना के थाना प्रभारी और डीएसपी के मौजूदगी में क्राइम मीटिंग की गई। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारों को लंबित केसों को जल्द से जल्द निपटारा करने के आदेश दिए।

वही मीडिया से बातचीत के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार जानकारी देते हुए कहा कि जिले में बढ़ती अपराधिक घटना को नियंत्रित करने के लिए सभी थाना के थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आने वाले समय में जो कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है उसके बारे में चर्चा की गई एवं उसके जल्द निपटारे को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए गए है। साथ ही हाल के दिनों में छीनाताई और अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जेल भेजा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों जिले में नौकरी के नाम पर ठगी की वारदात सामने आ रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा गया है। साथ ही फरार लोगों को चिन्हित कर लिया गया है जिन्हें जल्दी पकड़ लिया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles