डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : टेल्को थाना की पुलिस ने खडंगाझार में दो मंदिरों में हुई चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक चोर है और दूसरा चोरी का सामान खरीदने वाला है। पुलिस ने चोरी की घटना के तीन दिन के भीतर ही मामले को सुलझा लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जादूगोड़ा डोमझुरी निवासी सचिन पात्रो और परसुडीह गदरा निवासी धर्मनाथ वर्मा के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर मंदिर से चोरी हुए तांबा-पीतल के बर्तन, 2,335 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किए हैं।
टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के अनुसार, चोरी की घटना 9 अगस्त की रात को हुई थी। सचिन पात्रो जिसका गोविंदपुर में भी चोरी का एक मामला है, ने मंदिर में चोरी की थी। उसने चोरी का सामान गदरा के बालीडुंगरी निवासी धर्मनाथ वर्मा को बेच दिया था। पुलिस ने पहले सचिन को गिरफ्तार किया और फिर उससे पूछताछ के बाद चोरी का सामान खरीदने वाले धर्मनाथ को भी दबोच लिया।