Homeराज्यउत्तर प्रदेशउमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ...

उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ सहित सभी आरोपितों को कोर्ट ने दिया दोषी करार : होगा सजा का ऐलान

मिरर मीडिया :  उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ सहित सभी आरोपितों को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। हालांकि अभी सभी दोषियों को सजा सुनाना बाकी है। बता दें कि मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। उस दौरान कोर्ट रूम और उसके बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। हाई सिक्योरिटी के तहत अतीक और उसके भाई अशरफ को नैनी सेंट्रल जेल से ले आया गया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों को अलदग-अलग प्रिजन वैन से कोर्ट में ले आया गया था।

गौरतलब है कि अतीक और उसके भाई की पेशी के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं उमेश पाल की पत्नी ने मीडिया से बातचीत करते हुए मांग किया कि अतीक अहमद को कोर्ट फांसी की सजा सुनाए। अपहरण मामले की सुनवाई को लेकर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया। वहीं उसके भाई अशरफ को बरेली सेंट्रल जेल से प्रयागराज लाया गया। दोनों भाइयों को नैनी जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया।

आरोप है कि साल 2006 में 28 फरवरी को बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह उमेश पाल को पूर्व सांसगस अतीक अहमद, उसका भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ अपने साथियों के साथ अपहरण कर अपने कार्यालय में ले गए थे। उमेश पाल ने अतीक अहमद सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

इस मामले में मुख्य आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसका भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम और फरहान जेल में बंद हैं। जबकि दिनेश पासी, खान सौलत हनीफ, जावेद उर्फ बज्जू, आबिद, इसरार, आशिक उर्फ मल्ली और एजाज अख्तर जमानत पर बाहर हैं। इस मामले में दोषी पाए जाने पर अतीक को उम्रकैद हो सकती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular