मुश्किल में हेमंत सोरेन : खनन पट्टा मामले में EC ने नोटिस जारी करते हुए पूछा क्यूं ना कार्रवाई की जाए

मिरर मीडिया : झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार अस्थिर नज़र आ रहीं है। बता दें कि खनन पट्टा मामले में सीएम हेमंत सेरोन की मुश्किल अब बढ़ने लगी है। इस सन्दर्भ में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर पूछा- क्यों न की जाए कार्रवाई?

बता दें कि हेमंत सोरेन के नाम से रांची के अलगढ़ा से यह मामला जुड़ा है जहाँ CM के नाम पर खादान आवंटित हुआ था जिसे रघुवर दास ने सामने लाया था।
जिसके बाद भाजपा ने राज्यपाल और EC से इसकी शिकायत की। चुंकि अब EC ने नोटिस जारी किया है लिहाजा इसका जवाब उन्हें भी देना होगा। सूत्रों कि माने तो 10 मई तक EC ने नोटिस के जरिए RPA अधिनियम की धारा 9 ए के तहत उनसे जवाब माँगा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles