धनबाद – माध्यमिक और इंटर परीक्षा के मद्देनज़र अस्थायी बज्रगृह-सह-जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी बनाए गए अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी
1 min read
मिरर मीडिया : उपायुक्त-सह-जिला मुख्य परीक्षा नियंत्रण धनबाद, संदीप सिंह के द्वारा झारखंड अधिविध परिषद की आयोजित माध्यमिक और इंटर (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2023 से संबंधित गोपनीय पैकेट्स के रख-रखाव, विखण्डीकारण एवं परीक्षा की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सहित अन्य कार्यों के संपादनार्थ राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद को अस्थाई बज्रगृह-सह-जिला नियंत्रण कक्ष घोषित किया गया है।
इस संबंध में मुख्य सचिव झारखंड के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी को उक्त अस्थाई बज्रगृह-सह-जिला नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नामित किया गया है। उन्हें अपने पर्यवेक्षण में अस्थाई परिषद जिला नियंत्रण कक्ष के कार्यों का संपादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष संपर्क सूत्र :- 9431126246
ईमेल आईडी :- sdo.dhanbad@gmail.com