मिरर मीडिया : विगत दिनों देवघर कोर्ट में हुई गोलीबारी की घटना सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई सवाल खड़े करता है। न्याय और अन्याय के तराजू में फैसला निष्पक्ष देने वाले इस न्याय का मंदिर भी अपराधियों ने नहीं छोड़ा है। इसी क्रम में एहतियात के तौर पर धनबाद कोर्ट कैंपस की भी सुरक्षा पुख्ता करने की कवायद शुरू होने लगी है। आपको बता दें कि शनिवार को धनबाद बार एसोसिएशन के अधिकारी एवं धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने संयुक्त रुप से जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। हालांकि सुरक्षा के लहज़े से पहले ही कोर्ट में अस्थाई पुलिस पोस्ट बनाने की मांग धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सहाय ने की थी।
इस बाबत धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सहाय ने बताया कि पिछले कई दिनों में देवघर, दिल्ली के रोहिणी तीस हजारी कोर्ट परिसर में आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया इस लिहाज़ से धनबाद में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से इंतजाम की कमी महसूस की जा रही है।