Table of Contents
निर्वाचन प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी आगामी 15 तारीख़ तक अपनी तैयारियों को पूरा कर रिपोर्ट करें
पदाधिकारी पूरी गंभीरता से निर्वाचन संबंधी कार्यों को अंजाम दें, किसी प्रकार की कोताही के लिए होंगे जिम्मेवार : के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
पदाधिकारी कार्ययोजनाओं को धरातल पर उतारें : चुनाव की तैयारियों में आयोग के निर्देशों के अनुपालन का दें रिपोर्ट
एक भी पर्मानेंट वारंटी कारागार के बाहर नहीं रहे, सघन छापेमारी कर सभी को पकड़ें
क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों के लिस्ट को फिर से रिवाइज करें, हर संभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करें
सभी हिस्ट्रीशीटर एवं किंगपिन के खिलाफ अभियान चलाकर पकड़ें- ए.वी. होमकर, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद, बोकारो, गिरीडीह, एवं देवघर जिलों में चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की
आगामी 2024 में होने वाले Loksabha Election के मद्देनज़र झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने धनबाद के समाहरणालय सभागार में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं देवघर जिलों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की इस दौरान झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में किसी तरह की शिथिलता नहीं बरतें। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए सजग रहें। अपराधी, असमाजिक तत्वों, उपद्रवियों सहित निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास किये जाने वालों की थाना स्तर पर सूची तैयार कर उनपर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। आगामी 15 तारीख़ तक पदाधिकारी अपने आवंटित कार्यों को पूरा कर प्रतिवेदन समर्पित करें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए लक्ष्य कर तत्पर रहते हुए अलर्ट रहने का सख्त निदेश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ निर्वाचन कार्य को गति देने का निदेश दिया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने अवैध शराब, नशीले पदार्थों, हथियार, विस्फोटक सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी निगरानी करने का निदेश दिया। साथ ही मुफ्त की वस्तुओं की आमद/वितरण को रोकने के लिए सफल प्रयास करने, छापेमारी अभियान को तेज करते हुए विभिन्न कांडों में संलिप्त आरोपितों एवं अवैध सामग्रियों की बरामदगी करते हुए संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई का निदेश दिया। उन्होंने क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की सूची को फिर से रिवाइज करने एवं हर संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निदेश दिया।
वाहनों का प्रबंधन में ऐसे रखें ध्यान कि आम लोगों यातयात में कोई असुविधा नहीं हो
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव को देश के महापर्व के रूप में मनाना है। मतदान के कार्य में लगे सुरक्षाकर्मियों, मतदानकर्मियों एवं मतदाताओं की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखकर काम करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्यों में लगे वाहनों का प्रबंधन ससमय कर लें। वाहनों के प्रबंधन में यह ध्यान रखें कि आम लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो एवं मतदान के दिन कर्फ्यू जैसा माहौल नहीं रहे।इस बार उत्साह के माहौल में लोगों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने जाना है अतः विशेष ध्यान रखना है कि मतदान के दिन सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं होने पाए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार इस बार झारखण्ड के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अथार्त दिनभर मतदान होना है। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यालय एवं आयोग के स्तर से भी नजर रखी जाएगी। निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश न हो इस बाबत सभी पदाधिकारियों को आयोग द्वारा दिशा-निदेश दिया गया है। इसका सख्ती से ससमय अनुपालन किया जाना है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी केवल कार्ययोजना नहीं बताएं, धरातल पर चुनाव की तैयारियों में आयोग के आदेशों के अनुपालन का रिपोर्ट दें।
अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेक पोस्ट पर सघन जांच कराने का निदेश दिया, कहा कि चेकपोस्ट की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही है। इसलिए उनपर विशेष नजर रखना सुनिश्चित करें।
निर्वाचन कार्य को रूटीन कार्य में न लें अधिकारी, एक भी घटनाएं हुई तो अपराधियों के साथ-साथ पदाधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई : ए.वी होमकर
राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने सभी हिस्ट्रीशीटर एवं किंगपिन के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें पकड़ने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी, इवीएम, मतदाता, सुरक्षा बल सहित सभी की सुरक्षा हमसभी की पहली प्राथमिकता होगी, निर्वाचन कार्य के रूटीन कार्य में नहीं लें। एक भी घटनाएं हुई तो अपराधियों के साथ-साथ पदाधिकारियों की भी जिम्मेवारी तय होगी।
भगोड़े एवं विभिन्न जगहों पर छिपे हुए अपराधियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करें, आठ मिनट के अंदर फेक न्यूज़ पर करें कार्रवाई
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करें। आपत्तिजनक एवं फेक न्यूज़ पर आठ मिनट के अंदर कार्रवाई करें।
समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए.वी. होमकर, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह सहित उतरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त, डीआईजी सीआरपीएफ, दुमका प्रक्षेत्र के आईजी सहित धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं देवघर जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, सीआरपीएफ के कमाण्डेन्ट सहित लोकसभा निर्वाचन से संबंधित सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।