Indian Railways गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा- इंदौर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में बदलाव किया गया हैं। अब यह ट्रेन दिनांक 05.05.24 (रविवार) को हावड़ा से 17.40 बजे खुलने के बजाय 09.35 बजे खुलेगी, 14.20 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहाँ से 14.30 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 15.10 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 15.15 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 15.30 बजे पारसनाथ पहुंचेगी और यहाँ से 15.35 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 16.20 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 16.22 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं सोमवार को 17.00 बजे इंदौर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad से सुनैना किन्नर सहित 4 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन
- जमशेदपुर से आज चार प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
- Dhanbad: धनबाद में प्रचंड गर्मी में 15 दिन से बिजली संकट झेल रहे लोगों के सब्र का बांध टूटा, जीएम को सौंपा ज्ञापन
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।