आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार
के तहत कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, प्राप्त किये गए आवेदन
उपायुक्त ने बारडुभी में एवं उप विकास आयुक्त ने चितरपुर के शिविर में लिया भाग
उपायुक्त ने दिया निर्देश, आयुष्मान मित्र प्रत्येक शिविर में रहेंगे उपस्थित
शिकायतों का हुआ ऑन-स्पॉट निपटारा
कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित
फूलों झानो आशीर्वाद अभियान से जुड़कर
पान्ड्रा बेजड़ा की 19 महिलाएं हड़िया-दारू का कारोबार छोड़ नया व्यवसाय करेंगी प्रारम्भ
मिरर मीडिया : 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में *”आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है। बुधवार को जिले के 7 प्रखंडों के 7 पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही धनबाद नगर निगम में वार्ड स्तरीय शिविर आयोजित की गई। जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।
संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा धनबाद सदर प्रखंड के बारडूभी पंचायत में उपायुक्त संदीप सिंह, तोपचांची प्रखंड के चितरपुर पंचायत में उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, पूर्वी टुंडी प्रखंड के पान्ड्रा बेजड़ा पंचायत में जिला योजना पदाधिकारी, टुंडी प्रखंड के कदैया पंचायत में डीसीएलआर, कलियासोल प्रखंड के बड़ा अंबोना पंचायत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं निरसा प्रखंड के भमाल पंचायत में अपर समाहर्ता आपूर्ति की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने किया स्टाल का निरीक्षण
धनबाद सदर प्रखंड के बारडूभी पंचायत भवन में आयोजित शिविर के दौरान उपायुक्त ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर कर्मियों एवं उपस्थित लाभुकों के साथ सीधा संवाद किया। लोगों की समस्याओं को जाना एवं उसके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
प्रत्येक शिविर में आयुष्मान मित्र रहेंगे उपस्थित- उपायुक्त
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आमजनों को सही समय पर सही इलाज कराने हेतु उनके पास गोल्डन कार्ड होना आवश्यक है। प्रायः ऐसा देखा गया है कि योग्य लाभार्थियों के पास राशन कार्ड तो है परंतु उनके पास आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड नही रहता है। जिससे कि लोगों को इलाज के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में *आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान प्रत्येक शिविर में आयुष्मान मित्र के माध्यम से आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाकर लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
लाभुकों के अनुभव
पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत पान्ड्रा बेजड़ा की फुलमनी मुर्मू एवं सुमित्रा टुडू सहित 19 महिलाओं को *फूलों झानो आशीर्वाद अभियान* से जोड़ा गया। महिलाओं ने बताया कि आजीविका हेतु मजबूरीवश ये सभी हड़िया-दारू के निर्माण एवं बिक्री के कार्यों से जुड़ी थी। राज्य सरकार द्वारा अब इन्हें 10 -10 हज़ार रुपये का ब्याज मुक्त लोन प्रदान किया जाएगा। जिससे वह सभी आजीविका हेतु नया व्यवसाय करेंगी तथा अपने बच्चो को अच्छा भविष्य देंगी। सभी ने इस हेतु राज्य सरकार का आभार जताया।
टुंडी प्रखंड अंतर्गत कदैया के उमापद कुंभकार, इब्राहिम मियां एवं मो यूनुस अंसारी को अब तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभ नहीं मिल पाया था। यह सभी स्वास्थ्य कारणों से कहीं आवागमन नहीं कर पाते थे। उनके पंचायत में शिविर लगने पर उन्होंने आवेदन दिया तथा शिविर में ही उनके आवेदनों को स्वीकृत कर उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। अब इन सभी को प्रत्येक माह पेंशन की राशि प्राप्त हो सकेगी इन सभी ने इस हेतु राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग, पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
बुधवार के कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 1259 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए। जिसमे धनबाद नगर निगम से 286, पूर्वी टुंडी प्रखंड के पान्ड्रा बेजड़ा पंचायत से 210, टुंडी प्रखंड के कदैया पंचायत से 61, कलियासोल प्रखंड के बड़ा अंबोना पंचायत से 116, धनबाद सदर प्रखंड के बारडूभी पंचायत से 132, निरसा प्रखंड के भमाल पंचायत से 116, तोपचांची प्रखंड के चितरपुर पंचायत से 187 एवं बाघमारा प्रखंड के लूतीपहाड़ी पंचायत से 151आवेदन प्राप्त किए गए।
सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे।