क्या फिर से लौट रहा है कोविड का डर? छोटे आंकड़े, बड़ी चेतावनी: कोरोना से नज़रें न हटाएं

KK Sagar
3 Min Read

बड़े शहरों में कोविड मामलों में तेजी

मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे प्रमुख महानगरों में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

हरियाणा में भी संक्रमण की दस्तक

हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद से कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गुरुग्राम से दो और फरीदाबाद से एक मामला दर्ज किया गया है।

गुजरात में मिला JN.1 वेरिएंट

गुजरात में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सभी मरीजों में कोरोना वायरस का JN.1 वेरिएंट पाया गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इस वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह ज्यादा खतरनाक नहीं है और सभी मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है।

ओडिशा में ढाई साल बाद फिर से कोरोना केस

ओडिशा में करीब ढाई साल के अंतराल के बाद कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति को कई अन्य बीमारियां भी हैं, हालांकि उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। यह जानकारी राज्य की स्वास्थ्य सचिव एस अश्वथी ने दी।

केरल में मई में सामने आए 182 मामले

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मई महीने में अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 182 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 57 मामले कोट्टायम जिले से हैं, जबकि एर्नाकुलम में 34 और तिरुवनंतपुरम में 30 मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में अब तक सामने आए 132 केस

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आए, जिससे इस साल राज्य में कुल मामलों की संख्या 132 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सतर्कता बरतने की अपील की है।

सरकार की अपील: सावधानी ही बचाव है

स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारें लोगों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि समय रहते सतर्कता और टीकाकरण ही संक्रमण से सुरक्षा का सबसे कारगर उपाय है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....