HomeधनबादDhanbadजेल की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, कैदियों से बरामद हुए स्मार्टफोन,...

जेल की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, कैदियों से बरामद हुए स्मार्टफोन, जेल में लगे जैमर भी हैं बेकार

धनबाद: जेल में अमन सिंह की हत्या के बाद प्रशासन ने छानबीन में पूरी ताकत लगा दी है। इस दौरान न सिर्फ पुरुष वार्ड, बल्कि महिलाओं के वार्ड में भी मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।

मालूम हो कि उपायुक्त के निर्देश जेल के महिला वार्ड समेत अन्य वार्डों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला वार्ड से एक रेडमी कंपनी का मोबाइल, दो इयर बड्स, 18 हजार 150 रुपये नकद, पेन ड्राइव बरामद हुए। इन्हें एक महिला बंदी मालती टुडू ने अंतर्वस्त्र में छिपा रखा था। तलाशी में ये सामग्री बरामद होने पर उससे पूछताछ हुई। तब उसने बताया कि एक अन्य महिला बंदी सोनाली सिंह ने उसे ये सामग्री दी थी। उसे कहा था कि यह सामग्री छिपाकर रख ले। वहीं वार्ड चार के बरामदे के स्विच बोर्ड के पास तीन चार्जर, एक एडाप्टर, दो चार्जिंग केबल, पांच लाइटर, काला कीपैड फोन, एक पेचकस एक ब्लेड, उस्तरा, छोटा चाकू, गांजा पीने की चिलम, दो बंडल बीड़ी, एक बाल काटने की कैची, बरामद की । इस जांच अभियान ने धनबाद जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

राज्य भर की जेलों में लगे जैमर महज सफेद हाथी हैं। कहने को यहां अंदर परिंदा भी पर नहीं मार सकता, लेकिन ये जैमर इस कदर बेअसर है कि 4जी और 5जी दूर, 3जी नेटवर्क को रोकने में भी ये जैमर सक्षम नहीं हैं। खुद गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग यह मानता है कि राज्य के विभिन्न काराओं में जैमर वर्ष 2010-11 में ही लगाए गए थे। चूंकि ये 2जी जैमर हैं, इसलिए ये इससे ऊपर की फ्रीक्वेंसी यानी 3जी, 4जी आदि पर प्रभावी नहीं हैं।

Most Popular