जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है। पहले चरण में 23 दिसंबर 2021 को लॉटरी के माध्यम से कुल 3836 लाभुकों को आवास का आवंटन किया गया। वहीं दूसरे चरण में 29 सितंबर 2022 को कुल 852 लाभार्थी का आवास आवंटन उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा बिरसा मुंडा टाउन हॉल परिसर मे किया गया। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी द्वारा संबंधित बैंको के साथ बैठक के बाद 20 अक्टूबर 2022 को बिरसानगर में लोन मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। लोन मेला बिरसानगर आवास परियोजना में केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक शामिल है। इनकम सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, 20 हजार रुपए का बैंक चालान आवश्यक दस्तावेज आपके पास होने चाहिए, इस योजना का लाभ पाने के लिए।
लोन मेला लगाने के लिए कार्यालय के आवास योजना की टीम द्वारा स्थल का दौरा किया गया। साथ ही मेला लगाने संबंधी जरूरी विषयों पर संवेदक को निर्देश दिया गया। सभी ब्लॉकों में नंबरिंग व मुख्य द्वार पर लेआउट ड्राइंग लगाने का निर्देश संबंधित संवेदक दिया गया। ताकि लाभुक अपने अपने ब्लॉक की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके। साथ ही वर्तमान में 2 मॉडल फ्लैट तैयार किए गए है और 2 मॉडल फ्लैट तैयार करने का निर्देश संवेदक को दिया गया। इसमें आवास योजना के नोडल नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार, टाउन प्लानर दीपक माझी, फाइनेंशियल स्पेशलिस्ट सरिता कुमारी, जूडको के अधिकारी, पीएमसी व संवेदकगण शामिल थे।
बिरसानगर में पीएम आवास के लिए जमशेदपुर अक्षेस लगा रही लोन मेला
