रामनवमी को लेकर जमशेदपुर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, ड्रोन व सीसीटीवी से होगी जुलूस की निगरानी, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, अस्त्र-शस्त्र लेकर जुलूस में शामिल होने पर भी मनाही

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव द्वारा 21 मार्च को जमशेदपुर शहर में हिन्दू नववर्ष के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस व शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक की गई। सिटी एसपी के विजय शंकर, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, एडीसी जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, डीटीओ दिनेश रंजन, नगर निकाय पदाधिकारी, डीपीआरओ(जनसंपर्क), बीडीओ व सीओ जमशेदपुर, सीओ मानगो, डीएसपी ट्रैफिक, सीसीआर, सभी थाना प्रभारी, जुस्को के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे। बैठक में शामिल विभिन्न हिन्दू संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि से जुलूस का रूट व जुलूस में शामिल होने वाले संभावित भीड़ की जानकारी ली गई। उन्होने बताया कि हिन्दू उत्सव समिति के बैनर तले यह जुलूस निकाली जाएगी, जुलूस का विसर्जन स्थल आम बगान मैदान होगा। उपायुक्त द्वारा जुलूस के रूट पर पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों को लेकर समीक्षा की गई तथा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकालें, विचलन नहीं करेंगे। जुलूस में अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई।

शहर में किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इसे लेकर ड्रोन व सीसीटीवी से जुलूस की निगरानी की जाएगी साथ ही वीडियोग्राफी भी कराया जाएगा। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर भी विशेष टीम निगरानी रखेगी, किसी भी तरह से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले मैसेज को बिना पुष्टि के कोई भी फॉरवर्ड नहीं करेंगे। भड़काऊ व अश्लील गीत नहीं बजायें। जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। 10 वीं और 12वीं की परीक्षा के मद्देनजर तेज आवाज में डीजे या म्यूजिक सिस्टम नहीं बजाने का निदेश दिया गया। जुलूस के रूट की आवश्यकतानुरूप बैरिंकेडिंग की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। नशापान कर के जुलूस में शामिल नहीं हों इसका आयोजक ध्यान रखेंगे। साथ ही प्रत्येक जुलूस के आयोजकों से भी 25-30 वॉलंटियर का लिस्ट फोन नंबर के साथ मांगा गया। आयोजकों ने बताया कि मैदान में किसी भी तरह के मंच का निर्माण नहीं किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा आयोजकों को आश्वस्त किया गया कि एबुंलेंस, अग्निशामक वाहन के साथ साथ आम बगान मैदान की साफ-सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया जाएगा, इसके सफल संचालन व सफलतापूर्वक आयोजन में आयोजकों से भी सहयोग अपेक्षित है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *