Jharkhand की राजनीति लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के पहले रंग दिखाने लगी है। समय के साथ झारखंड की सियासत में लोगों के एंट्री और बयानबाजी से सियासी हलचल जा बढ़ना कोई अतिश्योक्ति नहीं है। बता दें कि झारखंड में गठबंधन की सरकार में जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी अपने बेतुके और बड़बोलेपन को लेकर अक्सर विवादों से घिरे रहते है। आए दिन अपने बयानों को लेकर वो काफ़ी चर्चा में बने रहते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर उनकी जुबान फिसली और एक विवादित बयान दे दिया।
विधायक इरफ़ान ने धर्म को आड़ में रखते हुए ऐसा बयान दिया है हालांकि ये जानबूझ कर था या जुबान को फिसलाया गया था ये वो ही जाने खैर जामताड़ा विधायक इरफ़ान ने कहा सोशल मीडिया एक्स पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने पर और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को लेकर लिखा कि नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया। मेरी भाभी सीता मां दुर्गा की अवतार @bjpjhark को जलाकर भस्म कर देगी। साथ में उनका हनुमान कदम से कदम मिलाकर रावण की लंका को जलाकर राख कर दूंगा। लोगों से अपील किया कि सीता मां के एक एकआंसू का बदला ले और राम जी को सही सलामत वापस लाने मेरी मदद करे।
वहीं इस बयान के बाद झारखंड में सियासी पारा चढ़ने लगा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने भी इरफ़ान अंसारी के बयान को धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने वाला बताया है। उन्होंने लिखा कि मंत्री पद पाने की लालच में आप किसी के तलवे चाटिये, कुछ भी करिये लेकिन किसी दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस पंहुचाने का ख़तरनाक खेल मत खेलिये।
बेशर्मी की भी हद होती है। @IrfanAnsariMLA जी, आप दूध पीता बच्चा नहीं है। ठीक चुनाव के वक्त अपने ऐसे घटिया उन्मादी वक्तव्य से किसी की धार्मिक भावना को ठेस पंहुचाने का काम आप क्यों कर रहे हैं? बिल्ली के भाग्य से छींका टूटा ये तो समझ में आ रहा है। मंत्री पद पाने की लालच में आप किसी के तलवे चाटिये, कुछ भी करिये लेकिन किसी दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस पंहुचाने का ख़तरनाक खेल मत खेलिये।