जामताड़ा सदर थाना को मिला नया प्रभारी, प्रभार ग्रहण करते ही कहा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होगी कार्रवाई

KK Sagar
2 Min Read

जामताड़ा। जामताड़ा सदर थाना में नवपदस्थापित थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के प्रभार ग्रहण को लेकर एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देशानुसार जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा तथा अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।

दोषियों पर सख्ती, निर्दोषों को नहीं होगी परेशानी

थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, वहीं निर्दोष लोगों को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और आम जनता के आपसी सहयोग से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

अपराध की सूचना तुरंत देने की अपील

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। चोरी, ठगी, साइबर अपराध, असामाजिक गतिविधियों और सामाजिक शांति भंग करने वाले कृत्यों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

थाना प्रभारी ने महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि छेड़खानी, गलत नजर या अशोभनीय व्यवहार करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराने पर जोर

उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही कहा कि त्योहारों और धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है, इसके लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

अपराध मुक्त जामताड़ा का संकल्प

अंत में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने कहा कि जामताड़ा को अपराध मुक्त बनाना उनका लक्ष्य है, जिसमें पुलिस प्रशासन और आम नागरिकों की साझा भूमिका अहम होगी।

इस मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, साइबर थाना प्रभारी राजेश मंडल, अब्दुल रहमान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने नवपदस्थापित थाना प्रभारी को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....