Homeराज्यJamshedpur Newsएबीएम कॉलेज की प्रिंसिपल पर निजी बैंक खाते में मोटी रकम वसूलने...

एबीएम कॉलेज की प्रिंसिपल पर निजी बैंक खाते में मोटी रकम वसूलने का संगीन आरोप, जेसीएम ने किया पद से हटाने की मांग, चेंबर में ताला जड़ने की चेतावनी

जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज की प्रिंसिपल पर एक बार फिर से संगीन आरोप लगा है। कॉलेज के नाम पर अपने व्‍यक्तिगत बैंक खाते में छात्र-छात्राओं से मोटी रकम जमा कराने का आरोप जेसीएम ने लगाया है। एबीएम में बार-बार छात्रों का ड्रेस चेंज का मामला हो या इंटर में पिछले 4 साल में फीस बढ़ोतरी का मामला या ऑफिस में कायाकल्प का मामला हो या फिर एबीएम कॉलेज की तरफ से कोल्हान विश्वविद्यालय से लिये गए नेक करने के लिए पैसों का मामला हो अभी एक नया मामला सामने आया है अपने निजी बैंक खाते में आदिवासी जनजाति के बेबीनार के लिए छात्र-छात्राओं से मोटी रकम वसूलने का।

एबीएम कॉलेज की वर्तमान प्रिंसिपल लगातार घोटाले में फंसती जा रही है। 2016 में भी वीमेंस कॉलेज ड्रेस घोटाले में फंसी थी। लेकिन उनपर कोई करवाई नही हुई। उसके बाद उन्‍होनें एबीएम कॉलेज की प्रिंसिपल पद को ग्रहण किया और इस 4 साल में किए गए घोटालों को गिनना मुश्किल हो गया है। झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाअध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत का कहना है कि एबीएम कॉलेज की प्रिंसिपल ने हिंदी विभाग के नाम पर अपने निजी बैंक खाते में आदिवासी जनजाति के बेबीनार के लिए भारत सरकार आदिवासी जनजाति मंत्री, कोल्हान विश्वविद्यालय और हजारों छात्र-छात्राओं से मोटी रकम वसूल रही है। जिसकी शिकायत कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव से किया गया है। उन्‍होनें कहा कि ये मामला बहुत सी संगीन है। आदिवासी जनजाति के नाम पर अपने बैंक खाते को भरा जा रहा है। जेसीएम के जिलाअध्यक्ष ने कॉलेज की प्रिंसिपल को तत्काल उनके पद से मुक्त करने की मांग करते हुए चेंबर में ताला जड़ने की चेतावनी भी दी है।

Most Popular