2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब तक कई नेता पाला बदल चुके हैं तो कुछ तैयारी में हैं। हाल ही में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और दो बार के विधान पार्षद रहे वाल्मीकि सिंह ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थामा था। अब जेडीयू के परबत्ता से विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के आरजेडी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।

संजीव कुमार के आरजेडी में शामिल होने की चर्चा
दरअसल, जेडीयू के परबत्ता से विधायक डॉक्टर संजीव कुमार की तेजस्वी यादव संग तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि संजीव कुमार आरजेडी का दामन थामने जा रहे हैं।
जेडीयू से नाराज चल रहे संजीव
बता दें कि परबत्ता विधायक संजीव कुमार जेडीयू से नाराज चल रहे हैं। फ्लोर टेस्ट के दौरान भी संजीव कुमार की नाराजगी सामने आई थी। फ्लोर टेस्ट के दो दिन पहले तक वह गायब थे। उसी दिन पुलिस ने उन्हें डिटेन किया था उसके बाद वह आए थे। कहा गया था कि सीएम नीतीश कुमार के मानने के बाद वह पहुंचे थे।
क्या है नाराजगी की वजह?
भूमिहार समाज से आने वाले डॉ. संजीव कुमार की परबत्ता क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है। पिछले कुछ समय से उनकी नाराज़गी जदयू नेतृत्व के खिलाफ दिखाई दे रही थी। जब जनवरी 2024 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए में वापसी की थी, तब भी उनके रुख को लेकर चर्चा तेज थी। इसके अलावा उन पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की साजिश के मामले में EOU ने पूछताछ भी की थी।

