धनबाद पहुंचे झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन : उपायुक्त ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत : दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
1 min read
मिरर मीडिया : आज दिनांक-23.03.2023 को झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन धनबाद पहुंचे। इस दौरान पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल धनबाद परिसदन पहुँचे।

जहां उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी संदीप सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को धनबाद परिसदन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान डीआरडीए निदेशक मुमताज अली अहमद, अपर जिला दंडाधिकारी कमलाकांत गुप्ता, जिला वन्य प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालिवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्चछप,

अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी,जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय-1 अमर कुमार पांडेय, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहें।