HomeJharkhand NewsJharkhand News: आप भी बन सकते हैं चुनाव क्विज 2024 के विजेता,...

Jharkhand News: आप भी बन सकते हैं चुनाव क्विज 2024 के विजेता, 50 हजार तक मिलेगा जीतने का मौका

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: Jharkhand News झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के निर्देशानुसार स्वीप एक्टिविटी के तहत आगामी 29 सितंबर को राज्य के सभी 24 जिलों में झारखंड स्टेट इलेक्शन क्विज का आयोजन किया जाएगा। इस क्विज का उद्देश्य मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया और जागरूकता के प्रति प्रेरित करना है।

इच्छुक मतदाता 26 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। क्विज का आयोजन 29 सितंबर को सुबह 9:00 से 9:30 बजे के बीच ऑनलाइन मोड में होगा। क्विज में 24 जिलों के टॉपर्स का चयन किया जाएगा और उनके लिए 5 अक्टूबर 2024 को रांची में ऑफलाइन क्विज का आयोजन किया जाएगा।

ऑफलाइन क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹50,000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹30,000, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹20,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, प्रत्येक जिले में आयोजित क्विज के टॉपर को ₹10,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने वीडियो संदेश में झारखंड के सभी मतदाताओं से इस क्विज में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया है। साथ ही, उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भी जिले के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने और प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular