HomeJharkhand NewsJharkhand News: तीन दिनों तक मैनुअल चलान से होंगे कार्य, JIMS पोर्टल...

Jharkhand News: तीन दिनों तक मैनुअल चलान से होंगे कार्य, JIMS पोर्टल को किया जा रहा है अपग्रेड

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Jharkhand News झारखंड स्टेट डाटा सेंटर की तकनीक नए फायरवॉल पर शिफ्ट की जा रही है। इस वजह से अगले तीन दिनों तक राज्य में कोई भी सरकारी काम ऑनलाइन नहीं किया जा सकेगा। इस संबंध में जैप आईटी के सीईओ ने डीजीपी, सभी विभागों के सचिव, एचओडी, सभी जिलों के उपायुक्त और एनआईसी को पत्र लिखकर सूचना दी है।

जारी किया गया आदेश पत्र

जैप आईटी के अनुसार, झारखंड स्टेट डाटा सेंटर में इंस्टॉल किए गए फायरवॉल की उम्र पूरी हो चुकी है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिस्टम को नए फायरवॉल पर शिफ्ट किया जाना जरूरी है पुराने फायरवॉल में किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी आने पर आने वाले दिनों में कोई बड़ी समस्या न झेलनी पड़े, इस वजह से तीन दिन के लिए डाउन टाइम की घोषणा की है। 13 अप्रैल दोपहर 1:00 बजे से 16 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे के बीच नए फायरवॉल पर डाटा सेंटर के सिस्टम शिफ्टिंग का काम पूरा किया जाएगा।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular