HomeJharkhand NewsJharkhand -जयराम महतो को नोटिस : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 7 मई...

Jharkhand -जयराम महतो को नोटिस : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 7 मई को उपस्थित होने के दिए निर्देश

Jharkhand के गिरिडीह लोकसभा से JBKSS के प्रमुख जयराम महतो के नाम उपायुक्त -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, बोकारो द्वारा नोटिस भेजा गया है। दरअसल 1 मई को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद जयराम महतो ने एक जनसभा को संबोधित किया और तब से उनका कोई अता पता नहीं है।

जयराम महतो के प्रस्तावकों में से सभी का हस्ताक्षर नामांकन पत्र में संदेहास्पद

वहीं नामांकन प्रक्रिया में त्रुटि पाए जाने के कारण निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संपर्क किया गया जवाब नहीं मिलने पर उन्हें नोटिस दिया गया है। बता दें कि 1 मई को जयराम महतो द्वारा 06-गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 3 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसके बाद उनके द्वारा समर्पित नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित प्रस्तावकों में से सभी का हस्ताक्षर संदेहास्पद पाया गया।

Jharkhand-जयराम महतो को मिला नोटिस
Jharkhand-जयराम महतो को मिला नोटिस

नोटिस भेजकर 7 मई को 11:00 बजे से 12:30 बजे के बीच उपस्थित होने के निर्देश

वहीं उनके सत्यापन अधोहस्ताक्षरी द्वारा किए जाने के लिए उन्हें उनके दिये गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन जब जयराम महतो ने फोन नहीं उठाया तब जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो ने उनके पते पर नोटिस भेजकर आगामी 7 मई को को 11:00 बजे से 12:30 बजे के बीच उपस्थित होना का निर्देश दिया है।

लिहाजा सूचना प्रकाशन के बाद निर्देशन पत्र में उल्लेखित सभी प्रस्तावकों एवं उनके वैध पहचान पत्र के साथ अधोहस्ताक्षरी के समक्ष 7 मई को उपस्थित होने को कहा है।

नोटिस के अनुसार जयराम कुमार महतो, पिता-कृष्ण प्रसाद महतो, पता :-ग्राम- मानटांड, चितरपुर, पी.ओ + थाना-तोपचांची, जिला-धनबाद, झारखण्ड को सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा दिनांक 01.05.2024 को  06-गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 3 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। आपके द्वारा समर्पित नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित प्रस्तावकों में से सभी का हस्ताक्षर संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।


जिसका सत्यापन अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में आपको अवगत कराने हेतु 06-गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा दिनांक 02.05.2024 को अपराह्न 02:40 में नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित आपके मोबाईल नं0-  7543097890 पर सम्पर्क किया गया, एवं निर्वाची पदाधिकारी, 06-गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा भी अपराह्न 03:37 में आपके मोबाईल नं0- 7543097890 पर सम्पर्क किया गया, परन्तु आपके द्वारा फोन नही उठाया गया एवं आपसे किसी प्रकार का प्रतिउत्तर भी प्राप्त नहीं हुआ।


अतः आपको सूचित किया जाता है कि यह नोटिस आपके नाम-निर्देशन पत्र में उल्लेखित पते पर एवं चार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित की जा रही है। सूचना प्रकाशन के पश्चात् आपके नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित सभी प्रस्तावकों एवं उनके वैध पहचान पत्र के साथ अधोहस्ताक्षरी के समक्ष संवीक्षा की तिथि, अर्थात् दिनांक- 07/05/ 2024 को पूर्वाo 11:00 बजे से अप0 12:30 बजे के बीच उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें।


जयराम महतो पर FIR दर्ज पुलिस पकड़ने के लिए कर रही है छापेमारी

गौरतलब है कि JBKSS हेड जयराम महतो ने 1 मई को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया और उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान जयराम महतो फरार हो गए है।  हालांकि पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है वहीं पुलिस जयराम महतो को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Jharkhand के रांची के नगड़ी थाना के डीएसपी और इंस्पेक्टर  उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी बोकारो

दरअसल 1 मई को JBKSS के उम्मीदवार  जयराम महतो Jharkhand के गिरिडीह लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। नामांकन पर्चा भरने के बाद डीसी ऑफिस से उन्हें बाहर निकलने नहीं दिया गया। बता दें कि रांची के नगड़ी थाना के डीएसपी और इंस्टपेक्टर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए बोकारो पहुंची थी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular