HomeUncategorizedझारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला सचिव ने टीसी फर्जीवाड़ा की जल्द से...

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला सचिव ने टीसी फर्जीवाड़ा की जल्द से जल्द कराने कि मांग की

मिरर मीडिया : झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला सचिव इरफान खान ने जिला उपायुक्त, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ट्वीट करते हुए या मांग की है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय ल लाइकडी, ब्लॉक निरसा और गुरुनानक मिशन स्कूल सरसा पहाड़ी, चिरकुंडा, ब्लॉक निरसा के द्वारा फर्जी टीसी काटी गई और आगे भी फर्जी टीसी कटने का सिलसिला जारी है जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।[su_image_carousel source=”media: 1063,1064,1065,1066,1067,1068″ slides_style=”photo” columns=”2″]

फर्जी टीसी काटने का एक गिरोह पूरे जिला में काम कर रहा है इस पर अत्यंत जल्द से जल्द रोक लगाई जाए।इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया गया और जांच की मांग की गई। आश्चर्य की बात यह है कि जब बच्चे उच्च विद्यालय में पढ़े ही नहीं तो फिर उन्होंने टीसी कैसे काट दिया जिन बच्चों का इन 2 विद्यालयों में टीसी काटा है वह बच्चे स्कूल ऑफ लर्निंग कुमार डूबी में पढ़ते हैं और उनका एसडीएमआईएस डाटा में भी नाम दर्ज है और वहां से बच्चों ने टीसी भी नहीं लिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular