तिलका मांझी मार्ग के नाम से जाना जाएगा झारखंड की पहली 8 लेन सड़क : विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कांको मोड़ से गोल बिल्डिंग धनबाद सड़क का किया नामकरण
1 min read
मिरर मीडिया : अब से तिलका मांझी मार्ग के नाम से जाना जाएगा झारखंड की पहली 8 लेन सड़क। आपको बता दें कि आज टुंडी के लोकप्रिय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा झारखंड की पहली 8 लेन सड़क (कांको मोड़ से गोल बिल्डिंग ,धनबाद) का नामकरण बाबा ‘तिलका मांझी मार्ग’ के नाम पर किया गया।

इस मौके पर विधायक के साथ कांकों स्थित शहीद तिलकामांझी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फीताकाटकर उद्घाटन किया।