लगातार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसने के बाद झामुमो ने पलटवार कर कहा कि बाबूलाल मरांडी के दिमाग का इलाज करने वाले चिकित्सक को 11 लाख का इनाम देंगे
महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल कहां-कहां जाते हैं, वह बताते हैं क्या, ईडी निर्धारित समय से पहले सीएम से पूछताछ करने क्यों आई? महासचिव ने आरोप लगाया कि सीएम के दिल्ली स्थित आवास से 36 लाख बरामद करने का दावा किया जा रहा है, इसे बाबूलाल मरांडी ने प्लांट किया है, बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री के लापता होने संबंधी पोस्टर जारी किए, इसके विरुद्ध पार्टी मुकदमा कर सकती है।
बता दें कि ED की कार्रवाई के बीच मुख्यमंत्री के लापता होने की बात कह पोस्टर जारी कर सुराग देने वाले को 11 हजार का इनाम देने की घोषणा बाबूलाल ने की थी, इस पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उनका दिमागी इलाज करने वाले डाक्टर को 11 लाख का इनाम देने की घोषणा कर डाली।