HomeJharkhand NewsRanchi के केराली स्कूल मामले में JSCPCR ने लिया संज्ञान : उपायुक्त...

Ranchi के केराली स्कूल मामले में JSCPCR ने लिया संज्ञान : उपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख मांगा जवाब

Ranchi के केराली स्कूल में विगत दिनों हुई कक्षा 6 के छात्रों के बीच जानलेवा हमले के मामले में JSCPCR झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रांची ने संज्ञान लेते हुए Ranchi के उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर पत्र प्राप्ति के 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

JSCPCR ने Ranchi उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर पत्र प्राप्ति के 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा

बता दें कि Ranchi के केराली स्कूल में कक्षा 6 के छात्र के साथ हुई आपराधिक घटना को झारखंड अभिभावक संघ ने संज्ञान लेते हुए त्वरित मामले को लेकर JSCPCR झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रांची को पत्र लिख कर कार्रवाई के लिए कहा था जिसके बाद JSCPCR द्वारा संज्ञान लिया गया और पत्र लिखा है कि विद्यालय में नाबालिग छात्रों के बीच ऐसे सामग्रीयों का प्राप्त होना बेहद खेदजनक है जिसे आयोग द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है। JSCPCR ने अग्रेतर कार्रवाई किये जाने के लिए उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को कृत कार्रवाई प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

Ranchi -JSCPCR द्वारा जारी पत्र
Ranchi -JSCPCR द्वारा जारी पत्र

मिरर मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था Ranchi के कैराली स्कूल यह मामला

गौरतलब है कि Ranchi के कैराली स्कूल में हुई इस घटना को मिरर मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था वहीं मामला संज्ञान में आने में बाद झारखंड अभिभावक संघ ने इस घटना पर कैराली प्रबंधन द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए JSCPCR को पत्र लिखा था कि यह काफ़ी गंभीर मामला है बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन अंजान बना हुआ है। जबकि विद्यालय प्रबंधन द्वारा शुक्रवार 5 अप्रैल को हुए इस घटना को छिपाने और दबाने का भरपूर प्रयास किया गया। लिहाजा Ranchi के कैराली स्कूल द्वारा आपराधिक घटना की लिखित शिकायत नजदीकी थाना में नहीं की गई। वहीं इस पूरे मामले पर झारखंड अभिभावक संघ ने उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की भी मांग की है

पीड़ित छात्र के पिता ने Ranchi स्थित कैराली स्कूल प्रबंधन और कक्षा के शिक्षक को जिम्मेवार ठहराया

बता दें कि पीड़ित छात्र के पिता ने मिरर मीडिया को बताया था कि उनका पुत्र डरा और सहमा है। स्कूल में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए स्कूल प्रबंधन और कक्षा के शिक्षक को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि घटना के कई मिनट बाद तक स्कूल द्वारा कुछ नहीं किया गया जबकि वे ख़ुद अपने पुत्र को लेकर इलाज के लिए निकल पड़े। फिलहाल पीड़ित छात्र के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है कुछ दिनों के बाद ही वह स्कूल फिर से ज्वाइन करने की बात कही।

बहरहाल अब चुंकि मामला JSCPCR झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रांची तक पहुंच गया है और संज्ञान लेते हुए Ranchi उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची के नाम पत्र प्रेषित कर कार्रवाई हेतु निर्देश दिये हैं। लिहाजा अब यह देखना है कि उपायुक्त या जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूल प्रबंधन पर क्या कब और किस प्रकार से कार्रवाई करती है जिससे इस घटना की भविष्य में पुनरावृति ना हो।

ये खबर भी पढ़े…

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular