कालिका राय हत्याकांड: पहली बार घटनास्थल पर पहुंचे बोकारो एसपी, परिजनों ने दोहराई उच्चस्तरीय जांच की मांग

Uday Kumar Pandey
2 Min Read
Oplus_131072

बोकारो: को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित 85 वर्षीय बुजुर्ग कालिका राय की हत्या मामले में पुलिस की थ्योरी पर उठे सवालों के बीच बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी पहली बार शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मामले की बारीकी से जानकारी ली।

परिजनों ने एसपी के समक्ष फिर एक बार पूरे मामले की गहन और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। मृतक के पुत्र अरुण कुमार ने दावा किया कि यह केवल हत्या नहीं बल्कि डकैती के बाद अंजाम दिया गया अपराध है। उन्होंने आरोप लगाया कि गिरफ्तार महिला रुणा देवी के अलावा उसके दो बेटे और अन्य लोग भी वारदात में शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी जरूरी है। परिजनों ने सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन और पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाए जाने के बाद एसपी का घटनास्थल पर पहुंचना अहम माना जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसपी ने परिजनों से मिले सभी तथ्यों और संदेहों पर संज्ञान लिया और आश्वासन दिया कि महिला आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा, “यह एक दुखद घटना है, जिसमें एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या हुई है। प्रारंभिक जांच में डकैती के बाद हत्या की आशंका सामने आ रही है। महिला आरोपी के बयान के आधार पर पहले कार्रवाई हुई थी, लेकिन अब परिजनों द्वारा दिए गए इनपुट्स के आधार पर जांच का दायरा और गहरा किया जाएगा।”

घटना को लेकर स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार में अभी भी आक्रोश है। परिजन और सामाजिक संगठन पुलिस से जल्द और ठोस कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।
error: Content is protected !!