डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया:मल्लिकार्जुन खरगे ने EC के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल: लोकसभा चुनाव के बीच
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दो चरणों के मतदान के आंकड़े जारी करने में चुनाव आयोग की देरी पर सवाल उठाते हुए विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन के नेताओं को पत्र लिख चुनाव आयोग की स्वतंत्र कार्यप्रणाली की रक्षा करने के लिए सामूहिक आवाज उठाने की मांग की है।
Table of Contents
मतदान प्रतिशत में देरी को लेकर आयोग से पूछे सवाल
वहीं,वोटिंग आंकड़े में विलंब के साथ ही चुनाव क्षेत्र के पंजीकृत मतदाताओं और मतदान करने वाले लोगों का आंकडा जारी नहीं करने पर चिंता जताते हुए आयोग से इसका कारण पूछा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए आरोप
साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि हम सभी जानते हैं कि पहले दो चरणों में मतदान के रुझान और कमजोर होते चुनावी भविष्य से पीएम मोदी और भाजपा किस तरह घबराए हुए और निराश हैं। पूरा देश जानता है कि सत्ता के नशे में चूर एक निरंकुश शासन कुर्सी पर बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
खरगे ने पूछा कि क्या इवीएम को लेकर कोई समस्या है? पहले चरण के लिए मतदान की समाप्ति की तारीख और आंकड़ा जारी करने में हुए विलंब तक मतदान प्रतिशत में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि क्यों हुई है? मतदान आंकड़े में संसदीय क्षेत्र और संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए वोट जैसे महत्वपूर्ण आंकड़ें क्यों नहीं जारी किए गए हैं? खरगे ने कहा है कि आयोग के अनुसार उम्मीदवारों के पो¨लग एजेंटों के पास प्रत्येक मतदान केंद्र का सटीक मतदाता डेटा होता है। इसका मतलब है कि आयोग के पास यह आंकड़ा है तो फिर लोगों के लिए प्रकाशित करने से क्या रोक रहा है? क्या चुनाव आयोजन की बुनियादी बातों में इस घोर कुप्रबंधन के लिए चुनाव आयोग को जवाबदेह बनाया जाएगा?
विपक्षी गठबंधन के सभी नेताओं से खरगे ने की एकजुट होकर आवाज उठाने की मांग
इन सवालों के साथ खरगे ने कहा है कि ”सभी तथ्य हमें एक प्रश्न पूछने के लिए मजबूर करते हैं – क्या यह अंतिम परिणामों से छेड़छाड़ करने का प्रयास हो सकता है?” पवार के साथ विपक्षी गठबंधन के सभी नेताओं से पत्र में खरगे ने आग्रह किया है कि सामूहिक रूप से सभी एकजुट होकर स्पष्ट रूप से ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाएं क्योंकि हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र की संस्कृति और संविधान की रक्षा करना है।
यह भी पढ़ें –
- Jamshedpur :नौकरी के नाम पर बेरोज़गार युवाओं से ठगी
- Jharkhand -मुश्किल में फंसे आलमगीर आलम : कैशकांड के बाद से कांग्रेस बनाने लगी दूरी : चुनावी सभा में भी नहीं दिखें मंत्री
- Dhanbad विधानसभा के वल्नरेबल मतदान केंद्रों का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
- Railway -Dhanbad मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 11 लाख रूपये वसूला जुर्माना
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।