1 सितंबर से बदल जाएगा TMH ऐप में लॉग-इन का तरीका, जानें क्या है नया नियम

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) ने अपने विश्वास V2 ऐप पर मरीजों के डेटा की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब ऐप में मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) प्रणाली लागू की जा रही है, जिससे ऐप का इस्तेमाल करने वालों की सुरक्षा और भी बेहतर हो जाएगी।

​यह नई सुरक्षा प्रणाली 1 सितंबर, 2025 से लागू होगी। इसके बाद, जब भी कोई यूज़र ऐप में लॉग इन करेगा, उसे दो चरणों वाली सुरक्षा से गुजरना होगा। पहले, उन्हें अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड डालना होगा, और दूसरे चरण में, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा, जिसे डालकर ही वे ऐप का उपयोग कर पाएंगे। यह दोहरी सुरक्षा प्रणाली यह सुनिश्चित करेगी कि ऐप पर उपलब्ध संवेदनशील मेडिकल डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहे।

​टीएमएच ने सभी यूज़र्स से अनुरोध किया है कि वे 1 सितंबर से पहले अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आवासीय पते को ऐप में अपडेट कर लें। अपडेट करने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी ऐप के यूज़र मैन्युअल में दी गई है।

​सहायता के लिए संपर्क करें:

  • आम नागरिक (जमशेदपुर निवासी):
    • ​टीएमएच के रजिस्ट्रेशन काउंटर या ‘मे आई हेल्प यू’ डेस्क पर संपर्क करें।
    • ​ईमेल: Patient_experience@tata steel.com
    • ​हेल्पलाइन नंबर: 0657-6641256
  • टाटा स्टील कर्मचारी और उनके परिवार:
    • ​टीएमएच के रजिस्ट्रेशन काउंटर या ‘मे आई हेल्प यू’ डेस्क पर संपर्क करें।
    • ​ईमेल: people.care@tata steel.com
    • ​हेल्पलाइन नंबर: 0657-6644 555
Share This Article