जमशेदपुर : कोल्हान के नए आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को अपना पदभार संभाल लिया। उन्होनें चाईबासा स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। आयुक्त ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि प्रमंडल क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा और सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। जो भी समस्याएं आएंगी उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मनोज कुमार 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है।