डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया। धनबाद: एक मार्च (शुक्रवार) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंदरी खाद्य कारखाना का उद्घाटन करने धनबाद आ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरा कोयलांचल मोदीमय हो गया है। हर जगह बैनर पोस्टर से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जा रहा है।
कई सड़कों को किया गया वन वे
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम के दिन यानी एक मार्च को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर की कई सड़कों को वन वे किया गया है।
भारी वाहनों के लिए की गई पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम के दौरान कुछ सड़कों पर परिचालन पर पूरी तरह से बंद रहेगा। हर चौक- चौराहे पर बैरिकेडिंग होगी। दो पहिया से लेकर बड़े वाहनों के परिचालन को लेकर रूट तय किया गया है। सभी वाहनों के लिए रूट निर्धारित कर दिए गए हैं। कुछ सड़कों पर ड्राप गेट बनाया गया है। वहीं भारी वाहनों के लिए जीटी रोड पर सर्विस लेन में सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
1 मार्च को इस तरह होगा वाहनों का परिचालन
- बरटाइ बस स्टैंड से किसी भी प्रकार की सवारी गाड़ी नहीं चलेगी।
- गोविंदपुर व तोपचांची से आनेवाले वाहन का पड़ाव किसान चौक होगा।
- महुदा, पुटकी से आनेवाली बस करकेंद मोड़ के पास रुकेगी।
- निरंकारी चौक से मेमको मोड़ तक कोई भी वाहन नहीं चलेंगे।
- गोल बिल्डिंग से मेमको मोड के रास्ते में सिर्फ छोटे वाहन ही चलेंगे।
- कुरमीडीह से मेमको मोड़ तक कोई भी वाहन नहीं चलेगा।
- किसान चौक से निरंकारी चौक होते हुए कुरमीडीह चौक से विनोद बिहारी चौक तक छोटे वाहन चलेंगे।
- गोविंदपुर में ही रुकेंगे भारी वाहन ।
- बलियापुर बाइपास मोड़ से आगे कोईभी भारी वाहन नहीं चलेगा।
- काको मोड़ से धनबाद तक सभी भारी वाहन वर्जित रहेंगे।
- शक्ति चौक में तेतुलमारी व राजगंज थाना की ओर से भारी वाहन वर्जित
- कांको मोड़ से किसान चौक पर नो इंट्री रहेगा।