कहा विभागीय अधिकारी केवल एक दुसरे के ऊपर उछाल रहें हैं गेंद
मिरर मीडिया : आदेश पत्र जारी होने के बावजूद भी योग्य और अभिवंचित वर्ग के लाचार लोगों का राशनकार्ड नहीं बनाये जाने को लेकर समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को अवगत कराया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने सम्बंधित विभाग की लापरवाही और अनदेखी की शिकायत की है।
पत्र के अनुसार दिव्यांग बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष, महिला, दिव्यांग विद्यालय, लालमणि वृद्ध आश्रम, नगर निगम धनबाद के आश्रय एवं सरकारी आश्रय स्थल धनबाद में रह रहे ऐसे सभी लोगों का राशनकार्ड, आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का आग्रह किया गया है जबकि कुमार मधुरेंद्र ने ध्यान केंद्रित कराया है कि ज़ब राष्ट्रपति और धनबाद उपायुक्त द्वारा इस संदर्भ में पत्र जारी कर दिया गया है फिर भी संबंधित विभाग शाय़द ही आज तक इन सभी जगह पर जाकर आधार कार्ड राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का विचार किया है।
उन्होंने अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखा है कि ये प्रखंड कार्यालय स्तर पर एकदूसरे पर फेंका फ़ेंकी हो रही है टुंडी क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों के BDO, एवं CO एवं अन्य विभागीय अधिकारी केवल एक दुसरे के ऊपर गेंद उछाल रहें हैं।
उन्होंने आग्रह किया है कि अविलम्ब आधार कार्ड राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने पर मंथन कर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सम्बंधित विभाग को निर्देश देते हुए जनहित में कार्य को अंजाम तक पहुँचाए जिससे ऐसे वर्ग के अभिवंचित लोगों को सरकारी योजना सहित अन्य का सही में लाभ मिल सके।