मिरर मीडिया : देश की कोयला राजधानी धनबाद से भारत की राजधानी नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की वर्षो पुरानी मांग पर फिर उम्मीद का दीपक जला है। बता दें कि ट्रेन की मांग और सुझाव को लेकर समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने रेल मंत्रालय और विभागों को पत्र लिखकर यहाँ की जायज मांग पर ध्यान केंद्रित कराया था।
इसी आलोक में धनबाद रेल मंडल के तरफ से प्रतिउत्तर में उनके सुझाव को दिशा दी गई है और उन्हें पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया है जबकि उनके दिए गए सुझाव को आगे रेलवे बोर्ड को प्रेषित भी किया गया है।
हालांकि धनबाद से नई दिल्ली की डायरेक्ट ट्रेन आवश्यक है जिससे कोयला की राजधानी देश की राजधानी से जुड़ सके और सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला धनबाद से रोजाना सफऱ करने वाले यात्रियों को असुविधा ना हो।