HomeधनबादDhanbadश्रम विभाग ने मजदूरों का लंबित 57,00,752 रुपए का कराया भुगतान

श्रम विभाग ने मजदूरों का लंबित 57,00,752 रुपए का कराया भुगतान

मिरर मीडिया : महाप्रबंधक – सह – मुख्य अभियंता, विद्युत आपूर्ति विभाग, धनबाद जिला के मानव दिवस कर्मियों को सहायक श्रमायुक्त – सह – श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार एवं श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार की पहल पर 57,00,752 रुपये की लंबित मजदूरी संवेदक मेसर्स प्रमोद कुमार पंडित की ओर से दिलाया गया।

जबकि महाप्रबंधक – सह – मुख्य अभियंता, विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, धनबाद द्वारा चयनित एंजेसी रॉयल इंटरप्राइजेज द्वारा अप्रैल, मई एवं जून माह का बकाया भुगतान नहीं किया गया है। इसके लिए श्रम अधीक्षक ने ठेका मजदूर अधिनियम 1970 के अन्तर्गत मुख्य नियोजक को संवेदक द्वारा जल्द से जल्द भुगतान कराने हेतू निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि उक्त अधिनियम के अन्तर्गत यदि संवेदक मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में बकाया या लंबित मजदूरी का भुगतान करने का दायित्व मुख्य नियोजक का होता है। विदित हो कि बिजली विभाग में कार्यरत मानव दिवस कर्मियों की ओर से 6 मार्च को श्रम अधीक्षक, धनबाद से इस संबंध में शिकायत की गई थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular