Homeराज्यबिहारजमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव सहित पत्नी राबड़ी देवी...

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव सहित पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को मिली जमानत

मिरर मीडिया : जमीन के बदले नौकरी मामले में
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने राजद सुप्रीमों एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को बुधवार को जमानत दे दी है।

बता दें कि हाल ही में किडनी का ऑपरेशन करवाए लालू यादव सुबह करीब 10 बजे राउज़ एवेन्यू अदालत परिसर में ‘व्हील चेयर’ पर नजर आए। अदालत ने 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही जमानत राशि पर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को जमानत दी।

गौरतलब है कि यह मामला प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान लालू के परिवार को कथित तौर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा कि भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं। इसमें नौकरी के बदले में उम्मीदवारों द्वारा सीधे या अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के जरिए राजद प्रमुख एवं तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को बाजार दरों से काफी कम कीमत पर जमीन बेचने का भी आरोप लगाया गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular