Homeराज्यबिहारकई बीमारियों से जूझ रहे चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव अब...

कई बीमारियों से जूझ रहे चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव अब इलाज के लिए जा सकेंगे सिंगापुर : CBI की विशेष अदालत ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश

मिरर मीडिया : चारा घोटाले के पांच मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव किडनी से संबंधित इलाज के लिए अब सिंगापुर जा सकेंगे। सीबीआई की विशेष अदालत ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया है। लालू की ओर से पासपोर्ट नवीकरण के बाद कोर्ट में जमा कराया गया था। हाई कोर्ट ने जमानत देने के दौरान पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था। इसके तहत पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा है। लालू की ओर से दाखिल आवेदन में कहा गया था कि सिंगापुर के चिकित्सक से 24 सितंबर को बीमारी पर परामर्श लेने का समय दिया गया है। इसलिए उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाए।

दरअसल लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद वह लंबे समय तक रांची रिम्स में इलाजरत रहे। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। वहां लंबे समय तक इलाज के बाद जब स्थिति थोड़ी ठीक हुई तो घर भेज दिया गया। अब भी वह पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले उनकी स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी। बताया जाता है कि लालू प्रसाद को करीब 17 तरह की बीमारियां हैं। अब वह शारीरिक रूप से इतने कमजोर हो गए हैं कि उन्हें किसी के सहारे की जरूरत पड़ती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular