HomeझारखंडCourt: धनबाद कोर्ट में जमीन कारोबारी ने वकील संग की मारपीट

Court: धनबाद कोर्ट में जमीन कारोबारी ने वकील संग की मारपीट

डिजिटल डेस्क । धनबाद : धनबाद Court परिसर में अधिवक्ता परिमल आचार्य पर एक शख्स द्वारा मारपीट के बाद कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया मामला बलियापुर क्षेत्र की जमीन से जुड़ा हुआ है। पुश्तैनी जमीन को लेकर विगत कई दिनों से चल रहे विवाद है। घटना की जानकारी देते हुए अधिवक्ता ने बताया कि जैसे ही वह कोर्ट परिसर के बाहर निकले तो उनके साथ मारपीट की गई पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें बचाया गया।

#आक्रोशित वकील

रवि रंजन वर्मा नामक शख्स द्वारा कई बार रेकी कर वकील के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है जिसकी लिखित शिकायत धनबाद बार एसोसिएशन, पुलिस अधीक्षक धनबाद एवं स्थानीय थाना को दी गई थी। वहीं पूरे मामले को देखते हुए डीएसपी और अन्य प्रशासनिक विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

Court
#Court परिसर में पहुँची पुलिस

Court परिसर में मची अफरा तफरी:

धनबाद सिविल Court परिसर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक जमीन कारोबारी वकील के साथ मारपीट करने लगा। मौके की नजाकत को देखते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उक्त शख्स को हिरासत में ले लिया। देखते ही देखते हैं वकीलों की भीड़ इकट्ठा हो गया और नाराज वकीलो ने मारपीट करने वाले शख्स को अपने हवाले करने की मांग करने लगे। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाई और शख्स को कोर्ट हाजत में बंद कर वकीलों के चंगुल से बचा लिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने वकीलों को समझा बूझकर शांत किया एवं लिखित शिकायत देने की बात कह कठोर कार्यवाई का आश्वासन दिया।

#Video

जमीन कारोबारी पर पूर्व में ही हो चुका था FIR :

वही court परिसर में मारपीट की घटना का शिकार हुए वकील ने और उनके पुत्र ने अपने साथ हुई घटना के विषय में बताते हुए कहा कि जमीन विवाद में उक्त शख्स द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है, और लगातार उनके द्वारा रेकी की जा रही थी जबरन उनकी जमीन को लेने के लिए जमीन कारोबारी द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। इससे पूर्व भी उनके साथ मारपीट की घटना की कोशिश की गई थी लेकिन आज तो हद ही हो गई उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार सुरक्षा के मांग किए जाने के बाद भी आरोपी शख्स पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि उसके ऊपर FIR पूर्व में ही किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular