Land for job Scam : बढ़ी लालू यादव की मुश्किलें : RJD के पूर्व MLA के 15 ठिकानों पर ED की छापेमारी : दिल्ली में लालू की बेटियों के घर भी दबिश
1 min read
मिरर मीडिया : जमीन के बदले नौकरी का मामला लालू उसके परिवार और कई करीबियों के लिए गले की फांस बन गया है। बता दें कि आज पटना में आरजेडी के एक और पूर्व विधायक पर ED ने शिकंजा कसा है। जानकारी के मुताबिक, पटना में पूर्व विधायक अबू दोजाना के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। वहीं दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटियों और गुरुग्राम में एक बिल्डर के ऑफिस में छापेमारी चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले पूर्व विधायक अबू दोजाना के 15 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। यही नहीं अबू दोजाना के फुलवारी शरीफ स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है।
बता दें, इस मामले में लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार भी आरोपी है। खबर के अनुसार दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटियों के आवास पर भी छापेमारी चल रही है। गुरुग्राम में एक प्राइवेट बिल्डर के ऑफिस में भी ईडी की टीम पहुंची है।
गौरतलब है कि बिहार में आरजेडी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ हुई थी। वहीं इसी मामले में दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ हुई थी।