रामगढ़ में बड़े पैमाने पर समीक्षा बैठक: उपायुक्त ने परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को कसा शिकंजा

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़: आधारभूत संरचनाओं, वन अधिकार अधिनियम (FRA), भू-अर्जन तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति को लेकर सोमवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग-33, रेलवे एवं अन्य सड़क निर्माण योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने पैकेजवार मुआवजा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अंचल अधिकारियों को ग्राम सभा आयोजन एवं मुआवजा भुगतान की सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सीसीएल, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों से एफआरए, एनओसी और भूमि अधिग्रहण से जुड़े लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों में जल्द कार्रवाई करते हुए समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने अंचलवार समीक्षा के दौरान अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं की प्रगति, भूमि संबंधित मुद्दों एवं अन्य अड़चनों की विस्तृत जानकारी ली और सभी को समय पर निष्पादन के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं की सूचना नियमित रूप से जिला प्रशासन को दी जाए, ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी नितीश कुमार, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजयेंद्र कुमार, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक तथा अंचलाधिकारी — दुलमी के किशोरी यादव, चितरपुर के दीपक मिंज, पतरातू के मनोज चौरसिया और रामगढ़ के रमेश प्रसाद उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....