मिरर मीडिया : बिजली बिल देर से जमा करने वालो के लिए विभाग में एक सुनहरा मौका दिया है जिसके तहत लगने वाले डीपीएस चार्ज यानी की डिले पेमेंट सरचार्ज की राशी माफ कर दी जाएगी 1 अप्रैल से यह नया नियम लागू कर दिए जाएंगे।
पूरे मामले पर मिरर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिनके बिल ज्यादा हो गए हैं जो किसी कारणवश जमा नहीं कर पाए हैं उन सभी उपभोक्ताओं के लिए दिसम्बर 22 तक डीपीएस बिल माफ कर दिए गए हैं। इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 0 से 5 किलो वाट का उपयोग करने वाले उपभोक्ता शमिल है एग्रीकल्चर के क्षेत्र में भी उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिलेगी।
यानी कि अगर आपका बिजली बिल 1 साल पहले ₹20000 था और उसमें डीपीएस चार्ज ₹4000 है तो अब आपको केवल ₹20000 ही भुगतान करने पड़ेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता विभाग में संपर्क कर सकते हैं। इसमें 5 किस्तों में सेटलमेंट की भी व्यवस्था है।
गौरतलब है कि लगातार विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने हेतु ऊर्जा कार्यक्रम के तहत शिविर भी लगा रहा है और अब विभाग द्वारा इस पहल से लंबे समय से बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।