साकची में अखाड़ा समितियों का प्रदर्शन, जुगसलाई में रोड जाम, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
1 min read
जमशेदपुर : जमशेदपुर में रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर माहौल गर्माया हुआ। कई अखाड़ा समिति जहां शांतिपूर्वक ढंग से जुलूस निकाल रहें कई अखाड़ा कमिटी प्रशासन द्वारा डीजे और ट्रेलर जब्त करने करने के विरोध में प्रदर्शन करने में लगे है। साकची, मानगो समेत कई इलाकों में इसे लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जुगसलाई बाटा चौक पर अखाड़ा समिति के लोग रोड जाम कर बैठ गए। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की गयी। लोगों का कहना है कि हिन्दुओ के पर्व को प्रशासन निशाना बना रहा है। इस तरह की तुष्टिकरण वाले काम को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।